लखीमपुरखीरी, मई 12 -- लखीमपुर, संवाददाता। थाना पढुआ क्षेत्र के गांव मझरा पूरब निवासी एक महिला की जमीनी विवाद के चलते पड़ोसियों पर पीट-पीटकर हत्या का आरोप मृतका के परिजनों ने लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना पढुआ क्षेत्र के गांव मझरा पूरब निवासी राम भरोसे की 45 वर्षीय पत्नी शिव देवी की रविवार को जमीनी विवाद के चलते पड़ोसियों पर पीट पीटकर कर हत्या का आरोप लगाया है। मृतका के परिजनों ने बताया कि रविवार की दोपहर शिव देवी घर पर अकेली थी। ऐसे में पड़ोसी प्रेम पाल पुत्र जोड़ी लाल अपने ससुरालियों के अन्य लोगों के साथ घर में घुस आया और शिव देवी को बेरहमी से मारा पीटा। इससे शिव देवी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...