प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 4 -- लालगंज। जमीन के विवाद में हुई मारपीट की घटना को लेकर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लीलापुर थाना क्षेत्र के गुनई शुक्ल का पुरवा गांव की दुर्गावती पत्नी आद्या प्रसाद शुक्ल ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा कि जमीन के विवाद में 30 सितंबर की रात गांव के देवेन्द्र शुक्ल अपनी पत्नी जयलक्ष्मी शुक्ला, बेटी श्रेया व बहन स्वाती के साथ गाली-गलौज करने लगे। पीड़िता के विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट की और जानलेवा धमकी दी। प्रभारी निरीक्षक मनोज पांडेय ने कहा कि जांच के बाद चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...