अंबेडकर नगर, अगस्त 6 -- दुलहूपुर,संवाददाता। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के मीरापुर में एक महिला की पिटाई कर हाथ तोड़ देने का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। मीरापुर निवासिनी उर्मिला देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उस ने अपनी आबादी की भूमि में सब्जी उगाई है। बीते रविवार को वह सब्जी वाले खेत मे घास काटने गयी थी। महिला का आरोप है कि वहां पहुंचने पर पता चला कि गांव निवासी रविन्द्र प्रजापति ने घास पर जहर का छिड़काव कर दिया है। जब वह आरोपी के घर इस संबंध में जानकारी करने पहुंची तो विपक्षी ने मारकर उसका हाथ तोड़ दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही...