बलरामपुर, जनवरी 1 -- गैड़ास बुजुर्ग। क्षेत्र के ग्राम नंदौरी निवासी सरिता देवी ने 28 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि 26 दिसंबर रात करीब नौ बजे घर के सामने कूड़ा जला रही थी, तभी गांव के ही सुरेश कुमार उर्फ बबलू, सुरेंद्र कुमार उर्फ राजन व राघवेंद्र कुमार उर्फ विक्की ने घर में घुसकर उसकी पिटाई की। बंदूक दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। सुरेश कुमार पर पहले हत्या का मुकदमा दर्ज है, जिसमें जेल जा चुका है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार मिश्र ने बताया कि तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करके जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...