बस्ती, अगस्त 6 -- बस्ती। कलवारी थानाक्षेत्र के बभनियांव बुजुर्ग में हुई मारपीट की घटना में पुलिस ने तीन लोगों को नामजद किया गया है। इसी गांव की रजनी शर्मा ने थाने पर तहरीर देकर बताया है कि रविवार की रात साढ़े आठ बजे उनके पति रामपाल शर्मा बगल में दूसरे के घर से पानी लेने गए थे। इसी बीच उनके पट्टीदार राम पुनीत शर्मा, रामअनुग्रह शर्मा और इंद्रावती शर्मा ने उनको अपशब्द कहते हुए मारापीटा। शोर सुनकर उनके पति आए और बीचबचाव किया तो वह लोग जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। थानाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच एसआई सैयद वसी हैदर जैदी को सौंपी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...