जौनपुर, अप्रैल 24 -- जफराबाद। थाना क्षेत्र के उत्तरगावा गांव में एक वृद्ध महिला के बंद कमरे का ताला तोड़कर मनबढ़ अंदर घुस गए। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। महिला ने थाने पर पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया। महिला के दोनों पुत्र समेत चार लोगों को हिरासत में ले लिया है। उत्तरगावा गांव की सईदू निशा ने आरोप लगाया कि उसके दो पुत्रों की सह पर मनबढ़ों ने उसके बंद कमरे का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। महिला की तहरीर पर पुलिस हरकत में आ गई। मंगलवार की शाम पुलिस ने वृद्ध महिला के दो पुत्र रफीक और शरीफ तथा दो अन्य हाशिम तथा जुनैद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि महिला परिवार से अलग रहती है। इधर जब वह कुछ दिनों के लिए बाहर...