बस्ती, अगस्त 4 -- बस्ती, निज संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने महिला की तहरीर पर देवर और उसके मित्र के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दी तहरीर में लक्ष्मी सिंह निवासी पिकौरा दत्तूराय थाना कोतवाली ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपने घर के सामने दीपक जला रही थी। उसी समय उसके देवर विजय सिंह और उनके मित्र राघवेन्द्र सिंह प्रार्थिनी को गाली देते हुए मारने पीटने लगे। इन लोगों ने कहा कि यह घर कब छोड़कर जाओगी और हमारा मोबाइल तोड़ दिया। शोर मचाने पर कुछ लोग आ गए और यह दोनों जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। पुलिस ने विजय औरा राघवेन्द्र सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...