श्रावस्ती, जुलाई 18 -- श्रावस्ती। कोतवाली भिनगा के एक गांव निवासी एक महिला ने 11 जुलाई को एसपी को शिकायती पत्र दिया था। जिसमें महिला ने आरोप लगाया था कि अफसर अली पुत्र नवाब अली उसके मोबाइल पर फोन करके अश्लील बातें करता है। जिसकी शिकायत पुलिस चौकी भंगहा पर प्रार्थना पत्र देकर किया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। महिला का आरोप है कि परेशान होकर उसने अपना सिमकार्ड तोड़ कर फेंक दिया तो आरोपी ने उसके पति के मोबाइल पर फोन कर धमकी देता है। कोतवाली भिनगा में आरोपी अफसर अली के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। प्रभारी निरीक्षक राज कुमार सरोज ने बताया कि मामला दर्ज है। विवेचना की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...