कन्नौज, अगस्त 7 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बहादुरपुर में एक महिला की तबीयत बिगड़ने में मौत हो गई। मामले की पुलिस को सूचना दे दी गई है। मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। महिला का पति फिलहाल किसी मामले में इस समय जेल में है। सौरिख क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी रूबी 40 वर्षींय पत्नी संजू बैस की अचानक हालत खराब हो जाने पर परिजन उसे इलाज के लिए सौ शैय्या अस्पताल ले गए। वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण स्पष्ट न होने पर चिकित्साधिकारी ने कोतवाली पुलिस को सूचना भेजी है। शव सौ शैय्या अस्पताल के चिकित्साधिकारी डॉ. हसीब ने बताया कि मौत का कारण संदिग्ध लगने पर पुलिस को सूचना भेज दी गई है। उधर मृतका रूबी के परिजनों ने बताया कि कस्बा सौरिख में सात-आठ साल पहले दो समुदायों के बीच विवाद हुआ...