पूर्णिया, नवम्बर 8 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। मरंगा थाना क्षेत्र के एनएच-31 मरंगा सड़क मार्ग के साधना फ्यूल सेंटर के समीप शुक्रवार कि संध्या एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार महिला को पीछे से जोरदार ठोकर मार दी। जिससे महिला सड़क पर गिर गई और ट्रक के चपेट में आ गई। मृतका की पहचान मो. माणिक की 42 वर्षीय पत्नी गुलशना खातून के रूप में हुई जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पंचायत रजीगंज के फसीया गांव निवासी बताया गया। हादसे के बाद महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका पति और बच्चा बाल-बाल बच गए। परिजनों के अनुसार गुलशना खातून शुक्रवार को अपने पति और एक बच्चे के साथ बाइक से हरदा बुधेली जा रही थी जहां धार्मिक जलसा का आयोजन था। इसी दौरान एनएच 31 पर पीछे से आ रहे एक तेज रफ...