कौशाम्बी, नवम्बर 28 -- मंझनपुर, संवाददाता। मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के मलाक सद्दी गांव की श्यामकली पत्नी मक्खन लाल ने एसपी को शिकायती पत्र दिया है। आरोप लगाया है कि उसने गांव के ही लोगों से जमीन खरीदी है। जिस पर उसका कब्जा है। उसने अपने खेत में गेहूं की बुवाई की थी। विक्रेता के परिवार के लोगों ने गेहूं के खेत में ट्रैक्टर चला दिया। वह रोती-गिड़गिड़ाती रही, लेकिन उसकी एक नहीं सुनी गई। इसके बाद दोबारा उसके खेत पर ट्रैक्टर चलाकर पूरी तरह से कब्जा कर लिया गया। विरोध करने पर उसको जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...