कन्नौज, अप्रैल 7 -- चपुन्ना, संवाददाता। चपुन्ना चौकी क्षेत्र के नगला धरमाई गांव में बौसिया रोड पर दबंगों ने सरकारी जमीन के साथ-साथ विधवा की जमीन पर भी अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण करा लिया है। पीडि़ता ने अवैध कब्जा हटवाने को लेकर उच्चाधिकारियों से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। क्षेत्र के नगला धरमाई गांव निवासी विधवा सरस्वती पत्नी जोधा सिंह ने एसडीएम को सौंपे शिकायतीपत्र में कहा है कि बौसिया रोड पर गाटा संख्या 880 में उसकी पैतृक जमीन है। इस जमीन में एक सहखातेदार भी है। उस सहखातेदार ने वर्ष 2004 में अपने हिस्से की बिक्री कर दी थी। दबंग ने बैनामा में चौहद्दी गलत लिखवाकर जमीन खरीद ली और अब पीडि़ता की जमीन पर गलत ढंग से अवैध कब्जा कर निर्माण शुरू करा दिया है। जबकि गाटा संख्या 880 का एक कोना पीडब्ल्यूडी रोड से जुड़ा हुआ है। इस पर भी दबंग ने...