रुडकी, मई 4 -- बाइक सवार युवक शनिवार की शाम महिला की चेन छीनकर फरार हो गए। महिला ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गंगनहर कोतवाली के आवास विकास निवासी छाया पंवार ने बताया कि वह खाना खाने के बाद बाहर निकली थी। समता पार्क के निकट पीछे से अज्ञात बाइक सवार युवकों ने महिला के गले में पहनी चेन पर झपटा मारकर फरार हो गए। महिला के शोर मचाने पर मौके पर भीड़ इकटठा हो गई और बाइक सवार युवकों का पीछा किया गया। मगर वे हाथ नहीं आए। प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले में जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...