प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 27 -- सदहा, हिन्दुस्तान संवाद। जौनपुर से पति के साथ बाइक से बहन के घर पट्टी आ रही महिला की चेन बाइक सवार दो नकाबपोश युवक छीनकर भाग निकले। सूचना पर पट्टी-आसपुर देवसरा पुलिस पहुंची लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका। जौनपुर के सरपता काशीपुर निवासी अजय प्रताप सिंह गुरुवार शाम करीब पांच बजे अपनी पत्नी नीतू सिंह के साथ बाइक से पट्टीके दुकरा गांव जा रहे थे। दुकरा में नीतू सिंह की बहन का घर है। सदहा बाजार से पहले पचौरी मोड़ पर नीतू सिंह बाइक से उतरकर सड़क किनारे कुछ दूर पर चली गईं। अजय बाइक पर बैठकर मोबाइल देखने लगा। तभी बाइक से दो नकाबपोश युवक पहुंचे और नीतू के गले से चेन छीनकर भाग निकले। अजय की सूचना पर पट्टी पुलिस के साथ आसपुर देवसरा पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस पीड़िता से पूछताछ करने के बाद आरोपी की तलाश की, लेकिन शाम तक ...