प्रयागराज, सितम्बर 22 -- छिनैती का एक आरोपी पुलिस के हाथ लग गया। कर्नलगंज पुलिस व एसओजी नगर की संयुक्त टीम ने पकड़ा। आरोपी के पास से पीली धातु की एक चेन और 15 हजार 120 रुपये बरामद हुए हैं। आरोपी यासिर हुसैन उर्फ साहिल पुत्र एकलाक हुसैन निवासी बड़ा शिवाला दरियाबाद अतरसुइया को प्रयाग स्टेशन ओवर ब्रिज समुद्रगुप्त चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया। यासिर ने संजय कुमार यादव की पत्नी के गले से चेन छीनी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...