प्रयागराज, मार्च 9 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। धूमनगंज थानाक्षेत्र के नीवां में दिल दहला देनी वाली घटना सामने आई। पति व तीन देवरों ने मिलकर आंगनबाड़ी कार्यकत्री को पहले गोली मारी फिर चाकू से गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या को अंजाम देने के बाद चारों आरोपी फरार हो गए। घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर तलाश में जुटी है। एयरपोर्ट थानाक्षेत्र के पीपल गांव निवासी नरेश भारतीया की बेटी 36 वर्षीय प्रीति की नीवां निवासी राजेश भारतीया से शादी हुई थी। दंपती की 17 वर्षीय बेटी और 15 वर्षीय बेटा है। प्रीति आंगनबाड़ी कार्यकत्री थी। पुलिस के मुताबिक राजेश पत्नी पर शक करता था और आए दिन दोनों में झगड़ा होता था। शनिवार देर रात लगभग दो बजे एकबार फिर दंपती में कहासुनी हुई। आरोप है ...