हाथरस, दिसम्बर 2 -- सहपऊ। क्षेत्र के एक गांव निवासी ने कोतवाली में उसकी पत्नी की घर से चले जाने की लिखित शिकायत की है। उसने शिकायत में लिखा है कि उसकी पत्नी घर से बिना बताए कहीं चली गई है। उसने उसको काफी तलाश किया है लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला है। कोतवाली प्रभारी मयंक चौधरी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ------- चोरों ने सबमर्सिबल की केबिन एवं उपकरण चुराए सहपऊ। कोतवाली में जनपद एटा के कोतवाली जलेसर के गांव भ्यांऊ निवासी ने लिखित तहरीर दी है। तहरीर में उसने लिखा है कि उसने कोतवाली क्षेत्र के गांव बहादुरपुर देवकरण में रामगोपाल दीक्षित का खेत में फसल करने के लिए पट्टे पर लिया था । सोमवार रात चोर उस समबर्सिबल से 12 मीटर केबिल तार , 60 किग्रा लेजम , समरर्सिबिल के उपकरण, फावड़ा इन्वर...