श्रीनगर, जनवरी 30 -- कोतवाली श्रीनगर में एक महिला की गुमशुदगी का मामला दर्ज हुआ। पुलिस के अनुसार घसियामहादेव निवासी समीर ने मामला दर्ज कराया कि उनकी पत्नी संजना बीते दो दिन पहले घर से कही चले गयी मगर वापस नहीं लौटी। इस पर उसे आस-पास के रिश्तेदारों के यहां तलाश करने के बाद भी उसकी जानकारी नहीं मिल पाई। श्रीनगर कोतवाली पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश भट्ट ने बताया कि महिला की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...