रुडकी, जुलाई 2 -- थाना क्षेत्र के ग्राम खेड़ाजट से गुमशुदा हुई महिला का मामला पुलिस ने अपहरण की धाराओं में बदल दिया है। ग्राम खेड़ाजट से गुमशुदा हुई 36 वर्षीय महिला करिश्मा का कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि करिश्मा 21 अप्रैल, 2025 को बिना बताए अपने घर से कहीं चली गई थी। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि महिला की गुमशुदगी को अपहरण की धाराओं में तरमीम कर मामले की नई सिरे से जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...