कटिहार, मार्च 7 -- समेली, एक संवाददाता गुरुवार को पोठिया थाना क्षेत्र के खैरा बहियार के मंडल ढाबा समीप मक्का के खेत से एक चौबीस वर्षीय महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है। महिला की पहचान काजल कुमारी (24) खैरा गांव निवासी के रूप में हुई है। शव देखने से गला दबाकर हत्या करने जैसा प्रतीत हो रहा था। शव बरामद होने की सूचना पर शव देखने बहियार में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। पोठिया थानाध्यक्ष विवेक कुमार सदलबल के साथ मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतिका करीब चार वर्ष पूर्व खैरा गांव निवासी नीरज कुमार के साथ प्रेम-विवाह की थी। शादी के बाद करीब एक वर्ष तक दोनों पति-पत्नी साथ रहे। फिर आपसी विवाद के कारण दोनों करीब तीन वर्षो...