लखनऊ, दिसम्बर 1 -- लखनऊ, संवाददाता। वृंदावन कॉलोनी में निजी कंपनी में कार्यरत शालू सिंह की कार पर ज्वलनशील पदार्थ डालने का मामला सामने आया है। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। लवनेस्ट अपार्टमेंट निवासी शालू सिंह ने बताया कि 11 नवंबर की शाम सात बजे उनकी कार पार्किंग में खड़ी थी। सुबह सफाई कर्मचारी ने देखा कार पर ज्वलनशील पदार्थ पड़ा है। फुटेज की जांच में सामने आया कि एक युवक ने वारदात को अंजाम दिया है। पीड़िता का आरोप है कि सोसायटी के गार्ड ने मामले में लापरवाही बरती, जिसके चलते संदिग्ध युवक अपार्टमेंट के परिसर में प्रवेश कर सका। उन्होंने आशंका जताई की आरोपी उन पर भी एसिड से हमला कर सकता है। इंस्पेक्टर धीरेंद्र सिंह ने कहा कि सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...