आगरा, मई 1 -- श्रीकृष्णा हॉस्पिटल ने दानदाताओं के सहयोग से पोलियो ग्रस्त निर्धन महिला की निशुल्क वाल्व सर्जरी कराई। हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. अरविंद यादव ने बताया कि अस्पताल द्वारा आगरा मंडल में सर्वाधिक हार्ट सर्जरी की जा रही हैं। विगत दो वर्ष में आयुष्मान भारत योजना और दानदाताओं के सहयोग से 200 से अधिक निशुल्क वाल्व सर्जरी की जा चुकी हैं। पोलियो ग्रस्त महिला का अस्पताल में डॉ. अतुल गुप्ता व डॉ. बलूनी (बलूनी क्लासिस) के सहयोग से शांति देवी की राधा फाउंडेशन के तहत निशुल्क वाल्व सर्जरी की गई। स्वस्थ होने पर मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...