मोतिहारी, दिसम्बर 26 -- अरेराज। महिला के नाम का फेसबुक आईडी बनाना, महिला का फोटो डालना और महिला का ही नम्बर फेसबुक आईडी में अंकित करना गोविन्दगंज के एक युवक को महंगा पड़ गया। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गोविन्दगंज थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्रा ने बताया कि गोविन्दगंज थाना क्षेत्र के रूपलाल सहनी महिला के नाम से फेसबुक आईडी बनाया। और फेसबुक डीपी में महिला का फ़ोटो व मोबाइल नम्बर अपडेट कर दिया। जिससे महिला को काफी अनजान लोगों का कॉल आने लगा। जिससे वह महिला काफी परेशान व मानसिक रुप से तंग हो गयी। शिकायत मिलने पर मामले को गंभीरता से लेते हुए पड़ताल कर प्राथमिकी दर्ज कर युवक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...