पलामू, फरवरी 19 -- मेदिनीनगर। विश्रामपुर अंचल के सिगसिगी निवासी 60 वर्षीय महिला राजकुमारी देवी की मौत सोमवार की रात में एमआरएमसीएच पहुंचाने से पहले ही हो गई। अत्यंत गंभीर हालत में महिला को एम्बुलेंस से एमआरएमसीएच लाया जा रहा था। रास्ते में परिजनों को अनेक मुश्किलों का सामना करना पड़ा। एम्बुलेंस में ऑक्सीजन सिलिंडर की व्यवस्था थी। ऑन डयूटी वार्ड बॉय और सहयोगी कर्मचारी दामोदर प्रसाद ने बताया कि एंबुलेंस से उतारकर मरीज को इमरजेंसी वार्ड में लाकर प्रारंभिक जांच कराने पर उन्हे मृत बताया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...