लखनऊ, नवम्बर 8 -- लखनऊ। एक व्यक्ति ने महिला की फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। पीड़िता की तहरीर पर सरोजनीनगर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पीड़िता ने तहरीर में बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी फोटो एडिट कर अश्लील फोटो में बदल दिया। इसके बाद फोटो को सोशल मीडिया, व्हाट्सएप और इंटरनेट पर वायरल कर दिया। पुलिस ने बताया कि यह फोटो पहले किसी निजी कार्य के लिए ली थी, लेकिन कुछ अज्ञात लोगों ने उनकी फोटो को गलत तरीके से संपादित कर उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। ---------- युवक के खाते से दो लाख निकाले लखनऊ। साइबर जालसाजों ने चिनहट के विमल नगर कमता निवासी युवक के खाते से दो लाख रुपये पार कर दिए। पीड़ित ने चिनहट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। विमल नगर निवासी अविनाश सिंह ने बताया कि ...