बोकारो, अगस्त 20 -- भंडारीदह। चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के बिनोद चौक भंडारीदह में मंगलवार सुबह 24 वर्षीय महिला की मौत हो गई। बासुदेव पंडित की पत्नी पूजा देवी ने सुबह घर का सारा काम किया फिर अचानक से मौत की खबर फैली। चंद्रपुरा पुलिस सूचना पर भंडारीदह पहुंची व घटना की संबंध में पूछताछ कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु चास भेज दिया। पुलिस अपने साथ मृतका के पति को पूछताछ हेतु थाने ले गई है। घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के माता-पिता व अन्य स्वजन भंडारीदह पहुंचे। मृतका के पिता राजेश कुम्हार ने बताया कि सुबह से ही बेटी ने दो से तीन बार फोन किया। पहले बोली मायके आ रहे हैं फिर बोली पापा आप आ जाओ लेने। फिर दामाद का फोन आया कि 10 दिन बाद पहुंचा दूंगा। फिर थोड़ी देर बाद ही मौत की खबर से हमसभी परिवार सदमे में हैं। वहीं मृतका के पति ने बताया ...