गुमला, अगस्त 6 -- डुमरी, प्रतिनिधि। श्रावण मास के पावन अवसर पर मंगलवार को खेतली स्थित शिव मंदिर में रुद्राभिषेक सह कलश यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और किशोरियों ने भाग लिया। चिड़रा नदी से जल उठाकर रतसीली ग्राम होते हुए सभी श्रद्धालु मंदिर परिसर पहुंचे। जहां शिवलिंग पर जलाभिषेक किया गया। मंदिर परिसर हर हर महादेव, जय श्रीराम जैसे जयघोषों से गूंज उठा। इसके उपरांत ग्राम पुरोहित शशांक शेखर पांडे एवं सुरेंद्र मिश्रा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार एवं विधिविधान से रुद्राभिषेक पूजा सम्पन्न कराई गई,जो देर तक चली। कार्यक्रम के बाद सभी श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया था। मौके पर जवाहर कंवर, अपीका मार, शत्रुघ्न सिंह, बाबूलाल चिक बड़ाइक, रामनाथ मार, रामनिवास मार, प्रह्लाद मार, अनुज सहित बड़...