लखीसराय, जून 19 -- लखीसराय, हि.प्र.। स्थानीय सदर अस्पताल परिसर में मंगलवार देर रात 102 एंबुलेंस में प्रसव पीड़िता का सफलतापूर्वक प्रसव करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड के मनकठा बोधी नगर गांव निवासी सुबोध मंडल की पत्नी 20 वर्षीय कविता देवी को प्रसव पीड़ा के बाद 102 एंबुलेंस से सदर अस्पताल लाया जा रहा था। सदर अस्पताल पहुंचने पहुंचने प्रसव पीड़िता का प्रसव पीड़ा काफी बढ़ गया। अस्पताल पहुंचने के बावजूद महज 10 कदम लेबर वार्ड तक पहुंचने में कठिनाई होने लगी। लेबर वार्ड में तैनात स्वास्थ्य कर्मी ने पीड़िता का 102 एंबुलेंस में ही प्रसव कराने का निर्णय लिया जिसमें उन्हें सफलता भी मिली। महिला ने नवजात के रूप में स्वस्थ लड़के को जन्म दिया। सदर अस्पताल प्रबंधन की माने तो नवजात व प्रसूता दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं।

हिंदी हिन्दुस्त...