गोरखपुर, अप्रैल 19 -- गुलरिहा। गुलरिहा बाजार में शुक्रवार को पट्टीदारों में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हो गई, जिसमें मुंह व सिर पर चोट लगने से एक महिला बेहोश हो गई। घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पीड़िता की तहरीर पर गुलरिहा पुलिस ने चार के खिलाफ मारपीट,धमकी व जानलेवा हमला करने के आरोप मे केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। क्षेत्र के गुलरिहा बाजार निवासिनी रेनू देवी का आरोप है कि पुरानी रंजिश में शुक्रवार को पट्टीदार तारा देवी, सोनी, ननद विमला व रुक्मिणी गाली देते हुए लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिए। महिला के मुंह व सिर में चोट लगने से वह वहीं बेहोश हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...