वाराणसी, जुलाई 12 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। कोतवाली स्थित महिला थाने में विषाक्त पदार्थ खाकर खुदकुशी करनेवाली पूजा यादव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शनिवार शाम शव परिजनों को सौंपा गया। पति रामदयाल और अन्य परिजन लाश लेकर महिला थाने पहुंचे। एसीपी कोतवाली प्रज्ञा पाठक ने पति को घटनाक्रम की जानकारी देते हुए उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। इसके बाद पति शव लेकर घर चला गया। शिवपुर स्थित पोस्टमार्टम हाउस पर पूजा यादव के मायके भगवतीपुर और ससुराल गोबरहां से लोग पहुंचे थे। पूजा का पति रामदयाल यादव भी दोपहर में नासिक से पहुंचा। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर कोतवाली परिसर स्थित महिला थाने आ पहुंचे। पति का कहना था कि उसकी पत्नी की हत्या की गई है। हालांकि पुलिस के समझाने पर वह मान गया। उधर, आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी रोशन यादव को जेल भेज दिया ग...