प्रयागराज, दिसम्बर 3 -- प्रयागराज-वाराणसी रेल ट्रैक पर सुदनीपुर गांव के सामने बुधवार सुबह एक महिला का शव मिला। शव को सराय‌इनायत पुलिस पोस्टमार्टम के लिए थाने उठा लाई। घंटों बाद शव की पहचान हो सकी। बताया गया कि महिला की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। सुदनीपुर गांव निवासी अमित कुमार गुप्ता की 28 वर्षीय पत्नी संगीता गुप्ता भोर में घर से निकली थी। बताया गया कि कुछ दिनों से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...