गंगापार, जनवरी 25 -- दहेज में दो लाख नकद व सोने की जंजीर की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने विवाहिता को मार डाला। उसका शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। ट्रेन के ड्राईवर ने घटना की जानकारी जैसे ही कोतवाल मेजा दीन दयाल सिंह को दी, उन्होंने चौकी प्रभारी मेजारोड हरिओम सिंह, उप निरीक्षक नितेश पाठक घटना स्थल पर भेज दिया। पुलिस पहुंच शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी पर पहुंचे मायके के लोगों ने हत्या का आरोप लगा जमकर हंगामा किया। कोतवाल ने बताया कि दिवंगत महिला के भाई विजय सिंह पटेल की तहरीर पर सास, पति, ननद, ससुर व मामा के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। नैनी के डांडी ददरी तालुका नौगवां निवासी विजय सिंह की बहन साधना की शादी वर्ष भर पहले 13 मई को कठौली गांव निवासी सतीश पटेल पुत्र श्याम सुन्दर पटेल के साथ हुई थी। ...