गढ़वा, अक्टूबर 21 -- डंडई, प्रतिनिधि। थानांतर्गत करके गांव में मंगलवार की सुबह कुआं से महिला का शव बरामद किया गया। शव की पहचान गांव के अजय राम की 24 वर्षीया पत्नी कविता कुमारी के रूप में की गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवाकर कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। उधर मृतका के मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है। थाना पहुंचे मृतका के पिता उमेश राम, मां सुजनती देवी दामाद अजय सहित अन्य पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवई की मांग कर रहे थे। उनका आरोप था कि विवाह के बाद से दामाद और उनके परिवार के लोग कविता को दहेज की राशि को लेकर बार-बार प्रताड़ित करते थे। राशि नहीं देने पर मारपीट की जाती थी। चार दिन पहले ही दामाद और उसके घर वालों ने कविता के गुम होने की झूठी खबर फैलाई थी जबकि उसकी गला दबाकर हत्या कर घर से ...