छपरा, सितम्बर 19 -- दरियापुर। डेरनी थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला का दो युवकों ने नहाते समय का वीडियो बना वायरल कर दिया है। इस मामले में कोर्ट परिवाद के आधार पर गुरुवार को एफआईआर दर्ज की गयी। महिला ने कहा है कि दो युवकों ने उसका नहाते समय का वीडियो बना लिया। इसके बाद फेसबुक व व्हाट्सएप पर अपलोड कर दिया। जब महिला के परिजन ने युवकों के परिजनों से शिकायत की तो उसके घर पर चढ़ कर मारपीट व लूटपाट की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। शराब व बाइक के साथ पांच गिरफ्तार पानापुर । थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में एएलटीएफ व स्थानीय पुलिस द्वारा शराब तस्करों और पियक्कड़ों की धर पकड़ को लेकर गुरुवार की रात छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान दो तस्कर सहित पांच पियक्कड़ गिरफ्तार किए गए। सतजोरा, मड़वा बसहियां, सलेमपुर, भोरहा और कोंध गांव म...