नोएडा, अक्टूबर 13 -- नोएडा। नोएडा स्टेडियम के पास एक बदमाश महिला का मोबाइल छीनकर फरार हो गया। सोशल मीडिया पर यूपी और नोएडा पुलिस को टैग करते हुए सत्येंद्र मिश्रा ने लिखा कि उनकी पत्नी सोमवार सुबह पांच बजकर 45 मिनट पर नोएडा स्टेडियम में सैर करने गई थीं। जब वह बाहर निकलीं तो बदमाश उनका मोबाइल छीनकर फरार हो गया। जवाब में डीसीपी नोएडा की ओर से सत्येंद्र मिश्रा की पोस्ट पर लिखा गया कि घटना के संबंध में सेक्टर-24 थाने की पुलिस को जांच के लिए निर्देशित कर दिया गया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...