गंगापार, सितम्बर 19 -- मांडा थाना क्षेत्र के दिघिया पुलिस चौकी के पास दवा लेने गयी महिला का मोबाइल छीन कर बाइक सवार दो उचक्के फरार हो गये। महिला की सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। करछना थाना क्षेत्र के खाईं गांव निवासी सतीश कुमार विश्वकर्मा एडवोकेट व उनकी पत्नी ऊषा देवी विश्वकर्मा थाना क्षेत्र के दिघिया पुलिस चौकी के पास किराये के मकान में रहते हैं। गुरुवार देर शाम ऊषा विश्वकर्मा अपने कमरे के समीप एक दवा की दुकान पर दवा लेकर लौट रही थी। दुकान के सामने ही किसी का फोन आया और महिला अपने एंड्रायड फोन से बात करने लगीं। इसी दौरान बाइक से गुजरे दो उचक्कों में एक ने उनका मोबाइल छीन लिया और दिघिया रामनगर मार्ग की ओर मोबाइल लेकर भाग गये। महिला ने दिघिया चौकी पर सूचना दी और आनलाइन एफआईआर भी कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...