प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 30 -- पट्टी। स्थानीय थाना क्षेत्र के जैतापुर गांव में सोमवार रात नौ बजे घर में लेटी सावित्री देवी का मंगलसूत्र छीन लिया गया। इस मामले में तहरीर दी गई है। आरोप है कि सोमवार रात एक युवक उसके घर में घुस गया। उसका मंगलसूत्र और कान के टाप्स छीनने लगा। कान के टॉप्स तो बच गए लेकिन, मंगलसूत्र छीनकर आरोपी भाग निकला। उपनिरीक्षक अतर सिंह को मामले की जांच सौंपी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...