बाराबंकी, सितम्बर 12 -- मसौली। थाना क्षेत्र में बाराबंकी-बहराइच हाइवे पर नेवला करसंडा गांव के पास गुरुवार की शाम ई रिक्शा से जा रही महिला का बैग छीन कर बाइक सवार दो बदमाश फरार हो गए। इस घटना से हड़कंप मच गया। लोगों ने डायल 112 पर इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने इसकी जांच की। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बदमाशों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। लखनऊ के थाना सहादतगंज के करीमगंज मौजानगर निवासी हिना फातिमा पत्नी मो. दानिश मसौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिन्दौरा गाँव मे दवा लेने के लिए आयी थी। गुरुवार को दवा लेकर हिना फातिमा ई रिक्शा से घर वापस लौट रही थीं। रिक्शा में पहले से चार सवारियां बैठी थीं। ई-रिक्शा ग्राम नेवला करसंडा के पास जैसे ही पहुंचा पीछे से बाइक से आए दो बदमाश हिना का हैंडबैग छीन कर भाग गए। हि...