टिहरी, मई 14 -- नरेंद्रनगर थाना पुलिस ने महिला को उसका खोया हुआ फोन दिलाया है। महिला ने फोन वापस मिलने पर पुलिस का आभार जताते हुए बेहतर कार्यप्रणाली की प्रशंसा भी की। थाना नरेंद्रनगर पुलिस के अनुसार बीते दिवस महिला रमा भंडारी ने सूचना देकर बताया कि उसका मोबाइल फोन देहरादून से रोडवेज बस में आते वक्त बस में छूट गया। जिस पर पुलिस ने महिला की शिकायत को तत्परता से लेते हुए बस चालक और कंडक्टर से बात कर मोबाइल को नरेंद्रनगर मंगवाकर महिला को सौंपा। महिला ने फोन वापस पाकर पुलिस के इस बेहतर कार्य के लिए सराहना कर खुशी व्यक्त की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...