किशनगंज, मई 19 -- बहादुरगंज । निज संवाददाता रविवार को 28 वर्षीया महिला का फांसी के फंदे में लटका शव बरामद होते ही इलाके में सनसनी फैल गयी। पुलिस ने शव बरामद कर अग्रेत्तर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बंगामा ग्राम निवासी रुमी परवीन रविवार को घर पर सोई हुई थी और बच्चे आंगन में खेल रहे थे। इसी दौरान घर के बच्चों द्वारा कमरे के अंदर अपनी मां का शव फांसी के फंदे में लटका देखकर शोर मचाने पर परिजन जब तक मौके पर पहुंचे। तब तक रुमी परवीन की मौत हो गई थी। परिजन की सूचना पर बहादुरगंज थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मृत महिला के शव को कब्जे में लेकर लाश का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष निशिकांत कुमार के अनुसार मामला प्रथम दृष्टया आत्म हत्या का प्रतीत होता है। बताया जाता है कि रुमी प...