मिर्जापुर, फरवरी 11 -- मिर्जापुर। कटरा कोतवाली क्षेत्र के शास्त्री पुल से एक दिन पूर्व गंगा में कूदकर जान देने वाली महिला का दूसरे दिन फतहां घाट से शव बरामद हुआ। लालगंज के हरदी मिश्र गांव की रहने वाली विजमा देवी पत्नी राधेश्याम दुबे घर से नाराज होकर कटरा कोतवाली के शास्त्री पुल से गंगा में कूदकर जान दे दी थी। परिजन तलाश में जुटे थे। दूसरे दिन सोमवार की शाम शहर कोतवाली के फतहां घाट किनारे शव उतराया मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...