आगरा, जुलाई 31 -- दुकान बंद कर रही महिला का युवक पर्स छीनकर भाग गया। घटना हरीपर्वत क्षेत्र की है। लोहामंडी, गोकुलपुरा निवासी आरती ने पुलिस को बताया 23 जुलाई को रात 9:30 बजे वह दुकान बंद करने की तैयारी कर रही थी। काउंटर पर पर्स रखा था। पर्स में सोने की चेन और 10950 रुपये थे। अचानक आया युवक पर्स लेकर भाग गया। आरोपित का नाम नरेंद्र उर्फ नंदी है। बुधवार को उन्होंने पुलिस से शिकायत की। इंस्पेक्टर हरीपर्वत प्रदीप कुमार ने बताया पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...