जमशेदपुर, अगस्त 12 -- जमशेदपुर। कटिहार से टाटानगर आ रही सरिता कुमार का पर्स लेकर बदमाश थर्ड एसी कोच से कूद गया। घटना 8 अगस्त को मधुपुर स्टेशन पर हुई। पर्स में 30 हजार रुपये नकद, सोने के तीन तरह के जेवर और मोबाइल था। इधर, सिदगोड़ा निवासी ज्ञान प्रकाश सिंह की मां का पर्स छपरा एक्सप्रेस में जामताड़ा रेलवे स्टेशन पर चोरी हो गया। पर्स में 12 हजार रुपये नकद व सोने के जेवरात थे। टाटानगर में ट्रेन से उतरकर दोनों यात्रियों ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रेल थाना में केस दर्ज कराया। रेल पुलिस ने कार्रवाई के लिए मामले को संबंधित स्टेशन की जीआरपी को भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...