वाराणसी, अगस्त 9 -- वाराणसी। भदैनी मोहल्ले की सुमन शुक्ला गुरुवार को लंका के बैंक ऑफ बड़ौदा के पास एक दुकान पर दोपहर में रुकी थी। इस दौरान दो व्यक्तियों ने उनका बैग गायब कर दिया। बैग में बाली, चेन, बैंक का पासबुक था। सुमन ने काफी खोजबीन की लेकिन बैग नहीं मिला। बगल के दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी करने वाले दोनों चोर की फुटेज कैद हो गई है। लंका पुलिस मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...