बदायूं, नवम्बर 23 -- बदायूं। शहर के छोटे सरकार की जियारत पर आई एक महिला का पर्स काटकर मोबाइल फोन चोरी कर लिया गया। महिला ने सदर कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके पड़ताल शुरू कर दी है। सदर कोतवाली के मोहल्ला कबूलपुरा की रहने वाली शैलानाज पत्नी मुहम्मद कासिम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 20 नवंबर 2025 को वह छोटी सरकार की जियारत पर गई थी। इसी दौरान वहां किसी व्यक्ति ने ब्लेड से उनका पर्स काट लिया और पर्स में रखा उनका मोबाइल चोरी कर लिया। जब उन्होंने देखा तो पर्स कटा हुआ था और मोबाइल गायब था। इसके बाद उन्होंने मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...