प्रयागराज, अगस्त 14 -- कीडगंज में गुरुवार सुबह टप्पेबाजों ने एक महिला को अपना शिकार बनाया। वह झांसा देकर महिला के कान से सोने का झुमका और पांच हजार रुपये नकद लेकर भाग गए। घटना की तहरीर थाने में दी गई है। मूलत: मेजा के अमिलिया की रहने वाली मंजू देवी का एक मकान नैनी में स्टेशन रोड पर भी है। वर्तमान में परिवार यहीं रहता है। दिल्ली स्थित एक न्यूज चैनल में बतौर कैमरामैन कार्यरत उनके बेटे विमलेश कुमार का बेटा आदित्य और बेटी नंदिनी झूंसी में नाना के घर रहकर पढ़ाई करते हैं। बुधवार को आदित्य का जन्मदिन था। इसी में शामिल होने के लिए मंजू देवी झूंसी गई थीं। गुरुवार सुबह लगभग 6.30 बजे वह आटो में सवार होकर झूंसी से अलोपीबाग पहुंचीं। जीटी जवाहर चौराहे पर एक व्यक्ति उनके पास पहुंचा और कुछ पूछकर चला गया। उसके जाते ही दो युवक आए और उन्हें चौराहे से कुछ दू...