पौड़ी, मार्च 2 -- पुलिस ने एक महिला का खोया हुआ मोबाइल व पर्स लौटाकर मानवता की मिशाल पेश की है। सेंट पॉल स्कूल सतपुली निवासी वंदना देवी ने पुलिस को सूचना दी कि उनका पर्स सतपुली बाजार में कहीं गुम हो गया है। जिसमें एक मोबाइल फ़ोन व कैश है। जिस सूचना पर ड्यूटी पर नियुक्त मुख्य आरक्षी टीकम सिंह व आरक्षी रितेश कुमार ने काफी मेहनत व अथक प्रयासों से महिला के मोबाइल फोन व पर्स को खोजकर सकुशल वंदना देवी को लौटाया। महिला द्वारा अपना खोया हुआ पर्स व मोबाइल फोन पाकर पौड़ी पुलिस की त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...