बेगुसराय, नवम्बर 21 -- बीहट। ई-रिक्शा से बरौनी से बेगूसराय की ओर जा रही एक महिला का ई-रिक्शा पर ही मोबाइल, बैग समेत अन्य सामान छूट गया। जीरोमाइल सहायक थाना पहुंचकर महिला ने आपबीती सुनाई। जीरोमाइल सहायक थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोबाइल लोकेशन के आधार पर तिलरथ से मोबाइल समेत सारा सामान बरामद कर महिला को सुपुर्द कर दिया। जीरोमाइल ओपी अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि महिला फुलवड़िया थाना क्षेत्र के बरौनी निवासी जगन्नाथ महतो की पत्नी मीना देवी हैं। अपना खोया सामान पाकर उक्त महिला का चेहरा खुशी से खिल उठा। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...