कानपुर, जुलाई 20 -- इंस्टाग्राम अकाउंट से एक महिला का कमर में तमंचा लगाकर डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। महिला कमर में कट्टा खोसकर रील बनते नजर आ रही है। महिला का अकाउंट अनु निषाद नाम का बताया जा रहा है। इस महिला के इंस्टाग्राम अकाउंट के एक वीडियो में पुलिस की टोपी लगाए युवक की फोटो भी वायरल हो रही है। हालांकि आपका अपना अखबार हिंदुस्तान इन दोनों वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। युवक और महिला बिठूर थानाक्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। बिठूर इंस्पेक्टर ने ऐसी किसी भी जानकारी से इनकार किया है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...