जहानाबाद, नवम्बर 24 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। चोर-उचक्का और जालसाज गिरोह ने फिर एक घटना को अंजाम दिया। सोमवार को नगर थाना क्षेत्र के गडेरिया खंड निवासी एक महिला के साथ जालसाजी कर उनके खाते से 15 हजार रुपये की निकासी कर ली। इस संबंध में बबीता देवी के शिकायत पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। ऊक्त सूचक ने पुलिस को बताया है कि 24 नवंबर को वह महिला थाना रोड स्थित बड़ी मस्जिद के समीप एटीएम से पैसा निकासी करने गईं थी। इसी दौरान जालसाज ने उन्हें विश्वास में लेकर एटीएम कार्ड बदल दिया और पंद्रह हजार रूपये की निकासी कर ली। इस मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...